रक्षा मंत्री से पूर्व सांसद तरुण विजय की युद्ध स्मारक पर हुई चर्चा

Tarun Vijay meets Rajnath Singh
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट करते पूर्व सांसद तरूण विजय।

Tarun Vijay meets Rajnath Singh

युद्ध स्मारक की शीघ्रता पूर्णता को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से सहायता का आश्वासन

देहरादून। Tarun Vijay meets Rajnath Singh उत्तराखंड शौर्य स्थल के अध्यक्ष पूर्व सांसद तरुण विजय आज दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले। उन्होंने चीन के विरुद्ध दृढ रुख अपनाने हेतु उन्हें उत्तराखंड के सैनिक परिवारों की ओर से साधुवाद दिया।

तरुण विजय ने देहरादून स्थित युद्ध स्मारक की शीघ्र पूर्णता हेतु रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से आधे घंटे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। प्रथम सेनाध्यक्ष द्वारा दी गयीं दो बड़ी गन्स अभी तक नहीं लगाईं गयीं हैं। वायुसेना से मिग 21 का एयरफ्रेम अभी तक नहीं पहुंचा है।

नौसेना का प्रतीक भी आना बाकी है। इसके आलावा युद्ध स्मारक में प्रधानमंत्री के सुझावानुसार शहीदों के नाम ढूंढने का अप्प भी लगाना है जो रक्षा मंत्रालय लगाएगा। राजनाथ सिंह ने इस महान युद्ध स्मारक के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

जरा इसे भी पढ़े

15 हजार के बदले 7 लाख चुकाए, बेच दी सम्पत्ति फिर भी कर्ज बाकि
एम्स कोरोना मरीजों के लिए बन रहा मौत का कुआं : कांग्रेस
अभी तक 24 हजार से अधिक तीर्थयात्री कर चुके चारधाम के दर्शन