तीन तलाक गलत: अजिया सिद्दीकी

musim women

भोपाल। तीन तलाक गलत हैं इसकी हम निंदा करते हैं और इस पर मुसलमानों को सोचना होगा। यह कहना हैं जमात ए इस्लामी हिन्द की राष्ट्रीय सचिव अजिया सिद्दीकी का। भोपाल में महिलाओं के इज्तिमा में शामिल होने आई अजिया ने भी तीन तलाक को गलत करार दिया और इसे इस्लाम के खिलाफ बताया। भोपाल में दो दिवसीय महिलाओं का इज्तिमा आयोजित किया जा रहा है जिसमे बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज की महिलाएं शामिल हो रही है। जिसमे समाज से जुड़े कई बड़े मुद्दों पर चर्चा की जा रही हैं।

शिक्षा जागरूकता सहित दहेज प्रताडना के बढ़ते मामले और तीन तलाक पर भी इसमें चर्चा की गई। आयोजन में जमात ए इस्लामी की महिला विंग की पदाधिकारी भी शामिल हुई। उन्होंने खुलकर तीन तलाक पर चर्चा की और इसे तब सही बताया जब विवाहित जीवन में पति पत्नी आपस में सहमत ना हो और आपसी सहमति से तलाक हो लेकिन वही तीन तलाक को गलत करार दिया। हालांकि चार शादियों के सवाल पर उन्होंने इसे परिस्थतियों के अनुसार सही बताया।