सेल्फी लो और पैसे कमाओं

selfi

बहुत ज्यादा सेल्फियाँ लेने से कभी मानसिक रोग के होने के संकेत माना जाता है तो कभी व्यवहार तर्क, लेकिन अब कुछ संस्थाओं ने सेल्फियाँ खींचने वालों को मुआवजा देना भी शुरू कर दिया है, जबकि आईटी विशेषज्ञों का इस बारे में कहना है कि अभी तो यह केवल शुरुआत है क्योंकि आने वाले वर्षों में शायद सेल्फियों पर मुआवजे का कारोबार भी एक नियमित और कहीं अधिक लाभदायक स्थिति साध ले।
नीचे ऐसी ही कुछ ऐप्स/सर्विस दी जा रही हैं जो सेल्फियों पर मुआवजा देती हैं लेकिन इन सबसे पहले नियमित पंजीकरण की शर्त है जिसके बाद नियमों के अनुसार सेल्फियाँ खींचकर जमा करने पर मुआवजा भी दिया जाता है।
जरा इसे भी पढ़ें : अब वाट्स ऐप पर गलती से भेजा हुआ मैसेज हो सकेगा डिलीट करना पड़ेगा ये काम

पे योर सेल्फ
इनमें से पहली ऐप/पे योर सेल्फी है जो सेल्फी के माध्यम से पैसा कमाने की शर्तें काफी कठिन हैं लेकिन अगर आप इन शर्तों के अनुपालन करते हुए सेल्फियाँ खींचकर भेजते रहें तो सिर्फ एक सेल्फी पर आप 20 सेंट से लेकर 1 डॉलर तक का मुआवजा मिल सकता है। राशि भुगतान केवल तभी होगी जब यह कुल मिलाकर 20 डॉलर या उससे अधिक हो। इस एप्लिकेशन से पैसे कमाने के लिए आप हर सप्ताह कुछ विशेष अवसरों या शैली के हिसाब से अपनी सेल्फियाँ खींचनी होंगी और कोई सेल्फी स्वीकृत हो जाने के बाद आपको इसकी सूचना भी दी जाएगी। इस सेवा पर उपलब्ध जानकारी से पता चलता है कि यह केवल वाजिब सा मुआवजा ही देती है तो वे लोग जो कम समय में अधिक पैसे कमाना चाहते हैं, वह कोई और तरीका देखें।
जरा इसे भी पढ़ें : देखिये छुये बिना किस तरह से आवाज पर कंट्रोल होती है यह डिवाइस

सब्मिट पिक्स फॉर कैश
आप सुंदर और आकर्षक होने के दावेदार हैं आप ‘‘सब्मिट पिक्स फॉर कैश’’  कहलाने वाली यह ऐप्स जरूर आजमानी चाहिए क्योंकि यह एक सेल्फी का 1 डॉलर से लेकर 5 डॉलर तक का मुआवजा देती है। पंजीकरण करवाते समय अपने शौक में ‘मॉडलिंग’ जरूर शामिल होनी चाहिए क्योंकि यह सेवा आपको समय-समय मॉडलिंग भी करवा सकता है और पंजीकरण की शर्तों के तहत आपको मॉडलिंग अवश्य करनी पड़ेगी। एप्लिकेशन में एक अदद इनबॉक्स भी है जिसे रोजाना पबंदी से जाँच करते रहना चाहिए क्योंकि यहीं पर आप सेल्फी खींचने से संबंधित नित नए कार्य प्राप्त होते रहते हैं, जिन्हें एक विशेष समय तक पूरा करके ऑनलाइन जमा करना होगा। अलबत्ता राशि केवल उन सेल्फीज पर दी जायेगी जो मंजूर हो जायेगा। तभी पैसा आपके खाते में स्थानांतरित होगी।
जरा इसे भी पढ़ें : बिजली के बिल में काफी कमी लाने के बेहतरीन तरीके
स्कोप शॉट
स्कोप शॉट नामक एप्लिकेशन दरअसल सेल्फीज के ऑनलाइन स्टोर है जहां रजिस्टर होने के बाद आप अपनी अलग और सुंदर सेल्फियाँ खींचकर उसके डेटाबेस में जोड़ सकते हैं जिनके बिक्री होने पर आपको एक डिफॉल्ट मुआवजा मिलेगा जो 1 डॉलर से 20 डॉलर तक कुछ भी हो सकता है। इस एप्लिकेशन पर रहकर सेल्फी खींचने का मुकाबला भी होता हैं जो विभिन्न कंपनियों के प्रचार अभियान का हिस्सा होते हैं और जिनमें अच्छी सेल्फियाँ लेने वालों को पुरस्कार भी दिया जाता है। उद्देश्य यह ऐप भी आपको सेल्फी के माध्यम से पैसा कमाने के अद्वितीय अवसर प्रदान करता है।

स्टाइलीन्टी
कुछ लोगों को खरीदारी के दौरान सेल्फियाँ लेने का भी बहुत शौक है और वह खरीदी गई चीजों के साथ अपनी ढेर सारी तस्वीरें खिंचवाने और उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर भी करते हैं। ऐसे मनचलो के लिए ‘‘स्टाइलीन्टी’’  नामक एप्लिकेशन तैयार की गई है, जिसके माध्यम से वह विभिन्न उत्पादों को खरीदने के बाद उनके साथ सेल्फियाँ खींचकर अपलोड कर सकते हैं, जिसके बदले में उन्हें ‘‘स्टाइल प्रिक्स’ के नाम अंक मिलते हैं। उनके स्टाइल प्रिक्स जरूरत पड़ने पर वे नकदी में भी बदल सकते हैं और चाहें तो अधिक खरीद में छूट भी प्राप्त कर सकते हैं। किस्सा संक्षेप में कि सेवा/ऐप केवल वही लोग लाभान्वित हो सकते हैं जो खाते-पीते हैं और हमेश कुछ अलग करना चाहते हैं।

केलीशाॅट
इस समय तस्वीरें बेचने वाली बड़ी ऑनलाइन सेवाओं में ‘‘जमा फोटोज’’ और ‘‘तस्वीरें बैंक’ भी शामिल हैं जबकि ‘‘केलीशाॅट’’ नामक एप्लीकेशन न केवल अपनी सेल्फियों अपने डेटाबेस का हिस्सा बनाती है बल्कि इन दोनों सेवाओं के माध्यम से बिक्री भी करवाती है। अलबत्ता यहां डिस्प्ले के लिए केवल वही सेल्फियाँ चुनी जाती हैं जो या तो व्यावसायिक गुणवत्ता के हों या फिर गुणवत्ता के करीब हो। कलेशाॅट ऐसा कोई वादा नहीं करती कि यह सेल्फियों बिक्री करे आपको करोड़पति बना देगी लेकिन इतना जरूर कहती है कि आपके अच्छी सेल्फी बेचकर यह आपको मुआवजे में भाग देगी जबकि बड़े ऑनलाइन डाटाबेस में शामिल होने के माध्यम से सेल्फी की बेहतर कीमत लेने की कोशिश करेगी लेकिन किसी बात की कोई गारंटी नहीं देगी। पेशेवर तरीके से स्वच्छ सेल्फियाँ खींचने वाले इस एप्लिकेशन/सेवा जरूर आजमा सकते हैं।