Take action against Rajni Rawat
देहरादून। Take action against Rajni Rawat केदारपुरम स्थित एक घर में बधाई मांगने को लेकर 27 जुलाई को रजनी रावत गुट के किन्नरों का दूसरे गुट के किन्नरों से झगड़ा व मारपीट हुआ था।
इसी के तहत किन्नरों के दूसरे गुट ने रजनी रावत पर देहरादून की जनता व देहरादून के किन्नर बच्चों के साथ रंगदारी मांगने व मारपीट करने को लेकर शनिवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि रजनी रावत किन्नर समाज पर अपना वर्चस्व बनाने के लिए देहरादून में पैदा हुए किन्नर बच्चों के साथ मार पिटाई करता है व हथियार दिखाकर धमकाता है।

देहरादून मे बधाई देने से मना करते है व इनके द्वारा कई बार हमारे पर हमले भी करवाये जाते है। उन्होंने कहा कि किन्नर बच्चों की रजनी रावत व उसके चेलों से जानमाल की सुरक्षा की जाये। रजनी रावत की अवैध रूप से अर्जित किये गये धन व बेनामी सम्पत्तियों की जांच करायी जाये।
नेपाल स्थित सम्पत्तियों की जांच करायी जाये। किन्नरों के दूसरे गुट ने कहा कि यदि रजनी रावत के विरूद्व 7 दिन के भीतर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो हमें विधानसभा के बाहर सामूहिक आत्मदाह के लिए विवश होना पडे़गा।
IAS /PCS का काॅम्पटिशन जल्दबाजी का नही : Sushil kumar singh
जरा इसे भी पढ़ें
जेल परिसर से बंदी हुआ फरार
नवविवाहिता के खुदकुशी मामले में मृतका का पति गिरफ्तार
कोबरा गैंग के दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार