Suspected death of cafe operator Kapil
देहरादून। Suspected death of cafe operator Kapil कैफे संचालक की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया है। वहीं मृतक कपिल के परिजनों ने घर के पास स्थित हॉस्टल में रहने वाले छात्रों पर हत्या का शक जताया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में पुलिस तहकीकात कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना डालनवाला थाना क्षेत्र के चावला चौक की है। कपिल अपने घर के नीचे साइबर कैफे चलाते थे। मृतक के परिजनों ने बताया कि मंगलवार की रात कपिल का हॉस्टल के लड़कों से झगड़ा हुआ था।
जिसके बाद बुधवार की सुबह कपिल हॉस्टल के नीचे गिरा पड़ा मिला। उसका पेट फटा हुआ था। परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान कपिल ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजनों के उक्त आशय की जानकारी पुलिस को दी।
मौके पर एसएसपी और एसपी सिटी मय फोर्स पहुंची और जांच में जुट गई है। पुलिस के हाथ कुछ लगे इसलिए सीसीटीवी फुटेज भी ंखगाले जा रहे है। हॉस्टल के कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी। पुलिस ने अनुसार इस मामले की जांच पूरी होने के बाद जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।
जरा इसे भी पढ़ें
रघुवंशी हत्याकांड के गवाह के आवास पर फायरिंग
पुलिस ने पकड़ा ढाई करोड़ कीमत वाला दोमुंहा सांप
प्रोपर्टी डीलर हत्या मामला : कोतवाल को किया लाइन हाजिर