सुखायु हॉस्पिटल का शुभारम्भ

Sukhayu Hospital inaugurated
सुखायु हॉस्पिटल के संबंध में जानकारी देते हुए।

Sukhayu Hospital inaugurated

देहरादून। Sukhayu Hospital inaugurated हरिद्वार बाईपास स्थित सुखायु मल्टिस्पेशिल्टी हॉस्पिटल का शुभारम्भ किया गया इस अवसर पर भारतीय किसान यूनिय के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत एवं अजय रौतेला जे.जी देहरादून ने फीता काटकर हॉस्पिटल का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर सुखायु हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. श्रृजु कुमार वं मुजेन्द्र शान शर्मा ने बताया कि आयुष प्रदेश उत्तराखण्ड के सभी सम्मानित नागरिको के उत्तम स्वास्थ्य के आयुर्वेद की पद्धति द्वारा उचित चिकित्सा मुहैय्या हो सके।

इस हॉस्पिटल में कैंसर केयर जोड़ो का दर्द, न्यूरोलॉजी स्त्री रोग, शल्य चिकित्सा, पंचकर्मा एवं अन्य मानव के उत्तम स्वास्थ्य की आयुर्वेदिक पद्धति उपलब्ध हैं। यह 20 बैड का देहरादून का शुद्ध आयुर्वेदिक हॉस्पिटल है।

यहॉ पर इस शुभ अवसर पर बच्चों के लिय किड्स स्पा की शुरूआज भी की गयी। हॉस्पिटल में डॉ. मनीषा स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. देवाशिष विश्वास शल्य चिकित्सा एवं डॉ. मनीषा स्त्री रोग विशेशज्ञ डॉ. देवाशीष विश्वास शल्य चिकित्सा एवं डॉ. शादाब खान मानसिक रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देगें।

इस अवसर पर संस्कार भारती के अध्यक्ष राकेश पंडित डॉ. ललित चौधरी डॉ. काव्या, डॉ. महेन्द्र राणा, डॉ. देवाशीष विश्वास चौधरी, रवि कुमार, संजय चैधरी, शानु कुमार आदि सम्मनित गण उपस्थित रहे।

जरा इसे भी पढ़ें

उत्तराखंड की याशिका बनी थल सेना में अधिकारी
कृषि उत्पादन फर्जी आंकड़ों के सहारे बढ़ाया जा रहा
कोरोना वायरस से निपटने को आवश्यक कदम उठाने के दिए निर्देश