Suddenly driver Got sleep
विकासनगर। Suddenly driver Got sleep देवभूमि में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिसे रोकना सरकार के लिए चुनौती बना हुआ है। वहीं कालसी चकराता मार्ग पर सेब से लदा पिकअप अनियंत्रित होकर दूरसंचार पोल से जा टकराया, लेकिन गनीमत ये रही कि वाहन पोल से टकराते ही रुक गया।
जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना शनिवार तड़के सुबह की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि वाहन चालक को नींद की झपकी आने से सेब से लदा पिकअप वाहन दूरसंचार के पोल और पैराफिट से टकरा गया।
वाहन में दो लोग सवार थे। गनीमत ये रही कि वाहन पोल से टकराते ही रुक गया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
वहीं दूसरी ओर रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेडी गांव के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर श्रद्धालुओं से भरी एक बस डिवाइडर से टकरा गई। जिसके बाद बस पलट गई और 40 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए।
जरा इसे भी पढ़ें
देहरादून में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत
आबकारी टीम ने खेला हैवानियत का खेल , व्यापारी को जमकर धुना
आयोग ने उद्यान निदेशक को लगायी फटकार