हिटलरशाही रवैया अपना रही राज्य सरकार : हरीश

State government adopting Hitler attitude

State government adopting Hitler attitude

छात्र संघ चुनाव कराये जाने की उठाई मांग
सरकार अध्ययन व अध्यापन के वातावरण को दूषित कर रहीः गोदियाल

देहरादून। State government adopting Hitler attitude छात्रों के लोकतांत्रित अधिकारों की बहाली व छात्र संघ चुनाव कराये जाने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने मौन उपवास रखा। बुधवार को उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के आह्वान पर प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में छात्रों के लोकतांत्रित अधिकारों की बहाली व छात्र संघ चुनाव कराये जाने की मांग को लेकर राजधानी देहरादून के गांधी पार्क में कांग्रेसजनों ने एक घण्टे का मौन उपवास रखा।

मौन उपवास में प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत सहित अनेक वरिष्ठ नेताओं ने उनके समर्थन में मौन उपवास में बैठे। उपवास पर एनएसयूआई से जुडे पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विरेन्द्र पोखरियाल, विजय प्रताप मल्ल, कुल्दीप कोहली, महिपाल शाह, पंकज क्षेत्री, संग्राम सिंह पुण्डीर, ओम प्रकाश सती, अभिषेक डोबरियाल, गौरव रावत, नितिन बिष्ट, श्याम सिंह चौहान, सौरभ ममगाई, आदित्य बिष्ट, बासु शर्मा, राकेश नेगी, दिव्या रावत, कोमल खुराना, आनिया कश्यप, काजल सहगल, आदि छात्र नेताओं ने बढ़चढ़ कर भागीदारी की। कार्यक्रम का संयोजन कांग्रेस नेता विशाल डोभाल, ललित भद्री, श्याम सिंह चौहान, मोेहन भण्डारी, सौरभ ममगाई व आयुष गुप्ता ने किया।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री व चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा कि भाजपा सरकार की ओर से हिटलरशाही रवैया अपनाते हुए राज्य के महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनावों पर प्रतिबन्ध लगाकर सत्ता के बल पर उनके अधिकारों पर अतिक्रमण करने का प्रयास किया गया है जिसे कांग्रेस पार्टी कतई बर्दास्त नहीं करेगी।

सरकार के इस निर्णय ने संविधान और लोकतंत्र की पवित्र भावनाओं की हत्या करने के साथ ही छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों पर कुठाराघात करने का काम किया है। प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि छात्र संघों व विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में हस्तक्षेप कर भाजपा सरकार अध्ययन व अध्यापन के वातावरण को दूषित कर रही है।

उन्होंने आह्वान किया कि 21 नवम्बर को एनएसयूआई व युवा कंाग्रेस के साथी इस तानाशाह सरकार के रवैये के विरूद्ध व छात्रों तथा युवाओं के अधिकारों का हनने करने के विरूद्ध गांधी की प्रतिमा के समक्ष पुनः अपनी आवाज बुलंद करें, क्योंकि महात्मा गांधी ने अन्याय व अत्याचारों के विरूद्ध लोकतांत्रिक व अहिंसात्मक तरीके से सत्याग्रह करने की राह दिखाई है।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री मथुरा दत्त जोशी, नवीन जोशी, राजेन्द्र शाह, सुरेन्द्र रांगड, डॅा. आरपी रतूडी, प्रभुलाल बहुगुणा, लालचन्द शर्मा, नजमा खान, शांति रावत, कमलेश रमन, आशा टम्टा, गुल मोहम्मद, मनीष नागपाल, मोहित उनियाल आदि उपस्थित थे।

जरा इसे भी पढ़े

सूबे में फार्मा इंडस्ट्री की अपार संभावनाएं : डॉ धन सिंह रावत
उत्तराखंड में सीपीयू के अस्तित्व पर उठे सवाल
मुख्यमंत्री ने किया ”अपणि सरकार” एवं उन्नति पोर्टल का उद्घाटन