राज्य विशेष पर्यावरण सुरक्षा कैलेंडर जारी करेगा केन्द्र

नई दिल्ली । केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे ने सोमवार को यहां बताया कि केन्द्र जल्द ही पर्यावरण सुरक्षा कलेंडर जारी करेगा जो राज्य विशेष के लिए होगा। केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री ने सोमवार को दिल्ली में प्रदूषण की खराब होती स्थिति को देखते हुए इसके आस-पास के राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों के साथ बैठक की। बैठक में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के पर्यावरण मंत्रियों ने भाग लिया।
बैठक के बाद केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे ने यहां बताया कि केन्द्र जल्द ही राज्यों के अनुरुप  पर्यावरण सुरक्षा कलेंडर जारी करेगा। श्री दवे ने कहा कि राज्यों को प्रदूषण की स्थिति से निपटने के लिए गंभीर प्रयास करने होंगे । राज्यों के प्रयासों के बिना प्रदूषण की स्थिति से निपटना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि एक दूसरे पर आरोप लगाने से कुछ नहीं होगा। हमारी कोशिश होनी चाहिए की हवा प्रदूषण मुक्त हो ताकि लोग सांस ले सकें। उन्होंने कहा कि दिल्ली का 80 प्रतिशत प्रदूषण खुद दिल्ली में पैदा हुआ है और बाकी का 20 प्रतिशत पराली जलाने से बाहर के राज्यों से आया है।