दंगल गर्ल ने खेल मंत्री विजय गोयल के हिजाब के ‘अपमान’ संबंधी ट्वीट का दिया जवाब

zaira waseem

नई दिल्ली। फिल्म दंगल में अपने अभिनय को लेकर चर्चा में आई जम्मू कश्मीर की जायरा वसीम ने खेल मंत्री विजय गोयल के हिजाब के ‘अपमान’ संबंधी ट्वीट पर असहमति जताई है। 16 वर्षीय जायरा वसीम ने शुक्रवार को ट्वीट कर खेल मंत्री विजय गोयल के ट्वीट पर आपत्ति जताते हुए कहा – सर, मैं बड़े अदब के साथ कहना चाहती हूं कि मैं आपसे असहमत हूं। मेरी गुजारिश है कि आप मुझे इससे नहीं जोड़ें। हिजाब में भी महिलाएं खूबसूरत और आजाद हैं।

आपने जो हिजाब वाली पेंटिंग शेयर की है उसमें जो कहानी है वह मेरी कहानी से बिलकुल अलग है। हालांकि जायरा के ट्वीट के जवाब में खेल मंत्री ने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से समझा गया। विजय गोयल ने 18 जनवरी को यहां त्यागराज स्घ्टेडियम में इंडिया आर्ट फेस्टिवल का उद्घाटन करने के बाद वहां लगी एक पेंटिंग को अपने ट्वीटर वाल पर शेयर किया था। इसमें एक हिजाब से झांकती महिला के साथ ही पिंजरे में बंद एक नग्न महिला की तस्घ्वीर भी थी। गोयल ने अपने ट्वीट संदेश में कहा कि यह पेंटिंग जायरा वसीम की तरह की कहानी को पेश करती है। पिंजरा तोड़कर हमारी बेटियां बढ़ने लगी हैं आगे। हमारी बेटियां सशक्त हो रही हैं।