कपड़े उतार सोफी टर्नर व जो जोनास की हाॅट ने टब में जताया प्यार

Sophie Turner and Joe Jonas in tub

सोफी टर्नर व जो जोनास ने हाल में अपना वीकेंड कोचेला म्यूजिक फेस्टिवल कैबो मेक्सिको में मनायाा। हवाई सैर यह युगल जोड़ा इस म्यूजिक फेस्टिवल में खूब लुत्फ उठाते देखा गया। इसके साथ यह जोड़ा बाॅलकोनी बीच-साईड स्विमिंग काॅस्टयूम पहने गर्मियों के मौसम का पूरा मजा उठाते जब नज़र आया तो उनके बीच साईड हाउस के पास काफी अन्य पर्यटकों की भीड़ लग गई।
यह ब्रिटिश अदाकार सोफी टर्नर बीच पर चारकोल ग्रे कलर की बिकीनी व उनका प्यार जो जोनास बिना शर्ट के ग्रीन कलर की शाॅर्टस पहने अपनी बाॅडी के जलवे बिखेरते नजर आये। दोनो ही इस रोमांस से भरे समय के दौरान एक-दूसरे के काफी निजदीक देखे जा रहे थे जिसने बीच कोस्टलाइन का माहौल पूरी तरह से गर्म कर दिया था।