‘‘ बुद्धिमान टी शर्ट’’ का आविष्कार

Smart T shirt

क्यूबेक। कनाडा के यूनिवर्सिटी आॅफ लावाल में प्रोफेसर यूनुस मसदक की अध्यक्षता में विशेषज्ञों ने एक ऐसी बुद्धिमान टी शर्ट का आविष्कार कर ली है जो न केवल अपने पहनने वाले की सांस लेने की रफ्तार की गति पर नजर रखता है बल्कि यह कई बार धोया भी जा सकता है। इसका उद्देश्य श्वसन गति के माध्यम से सांस लेने रोग (श्वसन) पर नजर रखना और अस्थमा, अनिद्रा और श्वसन जैसी विभिन्न रोगों का निदान करना है।
शोध पत्रिका ‘‘सेंसर’ के ताजा अंक में अद्वितीय टी शर्ट प्रकाशित जानकारी के अनुसार इसमें छाती के स्थान पर एक नन्हा, मुलायम और लचीला प्रकार का एंटीना सिलना है जो एक खोखले दृश्य फाइबर (ऑप्टिकल फाइबर) पर शामिल है जिसमें आंतरिक स्तर पर चांदी की परत चढ़ाई गई है जबकि बाहरी वातावरण से रक्षा के लिए उस पर एक मजबूत लेकिन लचीला बहुलक बाहरी परत मौजूद है।
यह सेंसर एक साथ दो काम करता हैः यह छाती के फैलने और सुकूड़ने के आधार पर सांस लेने की गति नोट करता है जबकि नोट की गई इन पीतिशों को साथ ही वायरलेस सिंगनलों को प्रारूप में प्रसारित भी करता रहता है जो करीब रखे कंप्यूटर या फिर उपयोगकर्ता स्मार्टफोन पर प्राप्त किए जा सकते हैं।
yunus
सांस की गति लगातार समान्य रखने वाले अन्य तरीकों और अतीत में किए गए अन्य स्मार्ट टी शर्ट के विपरीत इस नई स्मार्ट टी शर्ट में ऐसा कोई तार, बरकीरह या सेंसर नहीं जो सीधे मानव शरीर को छू लेती है, जबकि यह इतना सहज है कि उसे पहनने वाले किसी खास तरीके से उठने बैठने का बंधन नहीं रहता। प्रोफेसर यूनुस कहते हैं, ‘‘हमारे अनुभव से पता चला है कि यह (टी शर्ट) अपने पहनने वाले स्वाभाविक गतियों में बाधा नहीं डालती और इसे पहन कर खड़े होने, उठने, बैठने और चलने फिरने जैसे दिनचर्या भी इसी तरह अंजाम दिए जा हैं जैसे कोई आम सी टी शर्ट पहनी हो।’’
जरा इसे भी पढ़ें : कानाफूसी करने वाले मशीन का आविष्कार

अनुभव के दौरान इस टी शर्ट 20 से अधिक बार धोया गया लेकिन पानी और वाशिंग पाउडर बहुत देर तक सामना होने के बावजूद भी इस टी शर्ट को कुछ नहीं हुआ और यह पहले की तरह काम करती रही। अब यह विशेषज्ञ किसी ऐसे संस्थान की तलाश में हैं जो इस नई स्मार्ट टी शर्ट को व्यावसायिक रूप से तैयार करके चिकित्सा उपयोग के लिये बिक्री कर सके।
जरा इसे भी पढ़ें :  देखिए केवल 5 मिनट में चार्ज होने वाली स्मार्ट फोन की बैटरी
जरा इसे भी पढ़ें : फेसबुक पर करीब 8 अबर रूपए का जुर्माना

प्रोफेसर यूनुस मसदक का संबंध लावाल विश्वविद्यालय, क्यूबेक संकाय विज्ञान और इंजीनियरिंग सेंटर फॉर ऑप्टिक्स, तुटोनकस एंड लीजरज है जबकि वह ‘‘कनाडा उत्कृष्टता रिसर्च चेयर इन फोटोनक इनोवेशन’ का सर्वोच्च सम्मान भी रखते हैं।