Slow progress of green building project
देहरादून। Slow progress of green building project हरिद्वार रोड स्थित स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अंतर्गत निर्माणाधीन ग्रीन बिल्डिंग परियोजना की प्रगति को लेकर आज बुधवार को ऋषिपर्णा सभागार में जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में परियोजना की रफ्तार अपेक्षा के अनुरूप न पाए जाने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि ग्रीन बिल्डिंग राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है, जिसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य हर हाल में जून 2026 तक पूर्ण किया जाए और इसके लिए सभी आवश्यक संसाधनों की तत्काल उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
डीएम ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवं कार्यदायी संस्था से पर्ट चार्ट, संशोधित मटीरियल प्लान तथा लेबर प्लान तुरंत प्रस्तुत करने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि निर्धारित लेबर चार्ट के अनुसार श्रमिकों की तैनाती करते हुए डबल शिफ्ट में कार्य कराया जाए, ताकि निर्माण कार्यों की गति तेज हो सके।
यह भी चेताया कि तय समयसीमा का उल्लंघन होने पर संबंधित अधिकारियों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जाएगी। निर्माण की गुणवत्ता को लेकर जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि सभी कार्य उच्च गुणवत्ता मानकों के अनुरूप हों। पर्यावरण अनुकूल तकनीकों के प्रयोग, श्रमिकों की सुरक्षा व्यवस्था तथा थर्ड पार्टी गुणवत्ता परीक्षण को अनिवार्य रूप से लागू करने के निर्देश दिए गए।
साथ ही मैन, मटीरियल और गुणवत्ता से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट जिला प्रशासन को नियमित रूप से उपलब्ध कराने को कहा गया। बैठक में अवगत कराया गया कि परियोजना के लिए निर्धारित 175 श्रमिकों के सापेक्ष वर्तमान में 125 श्रमिक कार्यरत हैं तथा अब तक लगभग 36 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। विगत एक माह में मात्र 10 प्रतिशत प्रगति पर जिलाधिकारी ने असंतोष जताते हुए श्रमिकों की संख्या तत्काल बढ़ाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि फाइलों तक सीमित न रहकर अधिकारी मौके पर जाकर नियमित मॉनिटरिंग करें, ताकि कार्य धरातल पर दिखाई दे। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए समयबद्ध लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए। उक्त बैठक में अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी तीरथ पाल सिंह, मुख्य अभियंता सीपीडब्ल्यूडी, स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कृष्णा चमोला, चीफ इंजीनियर देवेंद्र प्रकाश, वित्त नियंत्रक सैफाली रानी सहित कार्यदायी संस्था सीपीडब्लूडी के अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जरा इसे भी पढ़े
लापरवाही हरगिज बर्दाश्त नहीं : डीएम बंसल
वॉक फॉर डिस्एबिलिटी सप्ताह का डीएम सवीन बंसल ने किया शुभारंभ
डीएम बंसल ने किया चारधाम यात्रा व्यवस्था का निरीक्षण











