Silver Jubilee celebrations to be held at FRI
देहरादून। Silver Jubilee celebrations to be held at FRI मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड के रजत जयंती उत्सव 9 नवम्बर का मुख्य कार्यक्रम फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीटयूटी (एफआरआई) में होगा। आज यहां उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 9 नवम्बर को प्रदेशभर में भव्य रजत जयंती उत्सव का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम देहरादून स्थित फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफआरआई) में आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा के विशेष सत्र में प्रतिभाग करने के उपरांत सीधे एफआरआई पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया।
उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के आगमन से पूर्व FRI, देहरादून पहुंच कर प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया। pic.twitter.com/e3t6Tch1Un
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 3, 2025
मुख्यमंत्री ने आयोजन स्थल, सुरक्षा व्यवस्था, दर्शक दीर्घा, यातायात प्रबंधन, सांस्कृतिक मंच और स्वागत तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य स्थापना दिवस का यह ऐतिहासिक अवसर गरिमामय और व्यवस्थित तरीके से मनाया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन उत्तराखंड की 25 वर्ष की विकास यात्रा, संघर्ष और उपलब्धियों का प्रतीक है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सान्निध्य में यह रजत जयंती समारोह प्रदेश के लिए प्रेरणादायक अवसर होगा। इस अवसर पर सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरुप, अपर सचिव बंशीधर तिवारी एवं शासनकृप्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
जरा इसे भी पढ़े
लोकपर्व इगास पर आपदा प्रभावित परिवारों के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री धामी
सीएम धामी ने किया शारदा कॉरिडोर परियोजना के प्रथम चरण का शुभारंभ
सीएम धामी ने दी हल्द्वानी को छह नई सिटी बसों की सौगात













