Shot dead
देहरादून। Shot dead देहरादून में शहर कोतवाल एसएस नेगी के मौसी के बेटे की गोली मार कर हत्या कर दी गई। यह युवक प्रॉपर्टी डीलर था।वसंत विहार के शुक्लापुर में सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला। सूचना मिलते ही एसपी सिटी मौके पर पहुंची।
उसकी पहचान जय करन रौतेला के रूप में हुई है। जय की हत्या बीती देर रात की गई है। गोली उसके सिर पर मारी गई है, जबकि उसके पास से एक खोखा भी बरामद किया गया है।
बताया जा रहा है कि जय को रात नौ बजकर 40 मिनट पर शिवपुरी में एक चाय की दुकान पर देखा गया था। उस समय एक अन्य युवक कार से उसके साथ निकला था। जय की कार भी प्रेमनगर से बरामद कर ली गई है।