मुंबई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500 व 1000 रुपए के नोटों के चलन पर लगाए गए प्रतिबंध के बाद आम नागरिकों के साथ धार्मिक स्थलों पर भक्तों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिर्डी में भक्तों के पास पैसे होने के बाद भी संस्थान व निजी होटलों में रूम नहीं मिल रहे हैं।
गौरतलब है कि लंबी दूरी के साथ ही धार्मिक स्थलों की ओर जाने वाले लोग ज्यादातर एटीएम के उपर निर्भर रहते हैं। इसके अलावा लोग 100 व 500 रुपए के नोट लेकर चलते हैं । 100 रुपए के नोटों की संख्या वास्तविकता से कम होती है। मार्केट में भी 100 रुपए के नोट कम ही उपलब्ध होते हैं। अब जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 1000 व 500 रुपए के नोटों के चलन पर जहां रोक लगा दिया गया है और एटीएम को भी बंद रखा गया है तो जाहिर सी बात है कि लोगों को परेशानी होगी ही। शिर्डी संस्थान ने भी 1000 व 500 रुपए के नोटों को लेना बंद कर दिया है, इससे यहां पर आए हुए भक्तों की परेशानी बढ गई है। शिर्डी संस्थान के अधिकारी बाजीराव शिंदे का कहना है कि सरकारी आदेश के बाद 1000 व 500 रुपए के नोटों को स्वीकारना असंभव है। शिंदे का कहना है कि शासन ने रेलवे, अस्पताल आदि को नोटों को स्वीकारने की अनुमति दी है। शिर्डी संस्थान उसमें शामिल नहीं है, इसलिए संस्थान इन नोटों को स्वीकार नहीं करेगा। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए शिंदे ने कहा है कि भक्त उपवास न करें, इसके लिए भोजनालय में निशुल्क व्यवस्था कर दी गई है।