मुंबई। शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत इन दिनों अपने एक बयान को लेकर विवादों में हैं। मीरा ने हाल ही में कामकाजी महिलाओं पर कमेंट किया था कि ऐसी महिलाएं अपने बच्चों की परवरिश पर ध्यान नहीं देती।
सोशल मीडिया पर मीरा के इन शब्दों को लेकर उनकी काफी आलोचना की जा रही है, जिनमें कथित तौर पर उन्होंने कहा था कि काम करने वाली महिलाएं अपने बच्चों को पप्पी समझती हैं। इस बयान को लेकर मीरा राजपूत को महिला विरोधी बयान के तौर पर बहुत आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। अपनी बेटी मीशा को लेकर मीरा का कहना था कि मैं अपनी बेटी की परवरिश को हमेशा प्राथमिकता देती हूं एवं हमेशा ऐसा ही करेंगी।
सोशल मीडिया पर मीरा राजपूत की खिंचाई हो रही है। उनके स्कूल दिनों की कुछ दोस्त भी मीरा की आलोचना में आगे आई हैं। दूसरी तरफ, अपनी पत्नी के बचाव में शाहिद कपूर आए हैं। मीरा की आलोचना करने वालों को लताड़ते हुए शाहिद कपूर ने कहा कि उनकी पत्नी मीरा की बातों का गलत मतलब लगाया गया है। मीरा का कहना सिर्फ ये था कि अपने बच्चों को प्राथमिकता देनी चाहिए, ये उनके अपने विचार हैं, जिनका सम्मान होना चाहिए। शाहिद कपूर का कहना था कि वे बात का बतंगड़ बनाने वालों के रवैये से दुखी हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को उनकी पारिवारिक जिंदगी का सम्मान करना चाहिए।