भाजपा के राज में देश की सीमाओं पर गंभीर खतरा: लालू

पटना । राजद सुप्रीमो लालू यादव ने गुरुवार को यहां पार्टी कार्यालय में बिहार के शहीद जवानों को राजद कोष से दो लाख रुपये देने की घोषणा करते हुए कहा कि भाजपा के राज में देश की सीमाओं पर गंभीर खतरा है । दिल्ली में पूर्व सैनिक की आत्महत्या ने पीएम के वन रैंक वन पेंशन लागू करने की झूठी घोषणा की पोल खोल दी है । सर्जिकल अटैक केवल आईवाश प्रतीत होता है। राजद प्रमुख ने कहा कि सर्जिकल अटैक और भोपाल एनकाउंटर की घटना का मकसद केवल उत्तर प्रदेश का चुनाव है, न कि देशप्रेम । कश्मीर में लगभग छह महीने से आपातकाल जैसे हालात हैं, जो केंद्र की नाकामयाबी का पुख्ता सबूत है। उन्होंने कहा कि कहा कि भारत-पाक बार्डर पर शत्रुओं की गोली से शहीद वीरों की शहादत को सैल्यूट करते हैं । हाल ही में शहीद हुए बिहार रेजीमेंट के जवानों की शहादत के साथ पूरा देश खड़ा है और शहीदों की शहादत व्यर्थ नहीं जायेगी। कारगिल के समय भी पूरा मुल्क एकजुट था । उन्होंने बताया कि बिहार से शहीद हुए सैनिक गांवों और गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं ।
श्री यादव ने कहा कि भोजपुर जिला के जगदीशपुर, गया, रक्सौल एवं महुआ के गोविंदपुर निवासी शहीद राजीव कुमार के परिजनों से मिलकर उन्हें अनुग्रह राशि उपलब्ध करायी जायेगी जिसकी शुरूआत करते हुए श्री यादव, स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के साथ पार्टी कार्यालय से महुआ के गोविंदपुर ग्राम के शहीद राजीव कुमार के परिजनों से मिलने के लिए पहुंचे । वहां उन्होंने शहीद राजीव की पत्नी को दो लाख का चेक प्रदान किया।