शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार बढ़त

मुम्बई । बाजार में आज सेंसेक्स 295 अंक और निफ्टी 103 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। हालांकि चैतरफा खरीदारी के इस माहौल में निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.12 फीसदी की कमजोरी के साथ कोरोबार कर रहा है। आज के कारोबार में बाजार में मिड और स्माॅलकैप शेयरों में भी अच्छी मजबूती देखने को मिल रही है। बता दें कि बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.9 फीसदी और स्माॅलकाप इंडेक्स 1.4 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। आज के कारोबार में सरकारी बैंकों की पिटाई हुई है। जबकि बीएसई का आॅयल एंड गैस इंडेक्स 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

आज निफ्टी के आईटी, फार्मा, मेटल और एफएमसीजी शेयरों में सबसे ज्यादा मजबूती देखने को मिल रही है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 4.1 फीसदी, फार्मा इंडेक्स करीब 2 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1.3 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में टीसीएस, इंपोसिस, विप्रो, ल्यूपिन, गेल, टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक में 5.01-3.1 फीसदी तक तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि दिग्गज शेयरों में बजाज आॅटो, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, लार्सन और टाटा मोटर्स में 1.03-0.3 पफीसदी तक गिरे हैं।