जीर्ण-क्षीण अवस्था को देखकर नाराजगी व्यक्त की

Seeing the state

अल्मोड़ा । सरस्वती का पावन मंदिर यह सम्पति हमारी हैं भारत का हर बच्चा इसका रक्षक व पुजारी हैं इस परिकल्पना को हमे साकार करना होगा यह बात जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज राजकीय उच्चतर माधिमक विद्यालय भेटुली में समग्र विकास संस्थान लखनऊ व महिला कल्याण संस्था अल्मोड़ा द्वारा मेधावी व निर्धन छात्र-छात्राओं को लेखन सामग्री वितरण के दौरान कही उन्होने कहा कि विधार्थी एक लक्ष्य बना कर आगे बढे़। जूनियर हाईस्कूल की जीर्ण-क्षीण अवस्था को देखकर नाराजगी व्यक्त की और उसी समय दूरभाष पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये की छात्र-छात्राओं के हित को ध्यान में रखकर इस विद्यालय का पुर्ननिर्माण किया जाय। उन्होनें महिला कल्याण संस्था द्वारा संस्कृति के संरक्षण व अन्य जनहित किये जा रहे कार्याे की सराहना की इस अवसर पर विद्यालय के तीन मेधावी छात्र-छात्राओं यथा सपना कक्षा 6,

नवनीत भोज कक्षा 7 व अभिषेक कुमार कक्षा 8 को पुस्कार दिया साथ महिला कल्याण संस्था व व्यापार मंडल की उपाध्यक्ष अनिता रावत ने 54 लेखन सामग्री किट व बैग बच्चे को वितरित किये ग्राम प्रधान अशोक भोज, विधालय कि प्रधानाचार्या नूतन जंगपागी ने विधालय की समस्यों पर प्रकाश डाला विद्यालय के अध्यापक युगल मठपाल ने विद्यालय द्वारा आयोजित किये जाने वाले क्रियाकलापों पर प्रकाश डाला इस अवसर पर महिला कल्याण संस्था की अध्यक्षा रीता दुर्गापाल, मंजू अग्रवाल, शान्ति साह, चन्द्रा अग्रवाल, गीता साह, लता बोरा, राधिका जोशी, दीपा जोशी सुनयना मेहरा, आशा पन्त कल्पना जोशी, निर्मला जोशी, इन्द्रा लोहनी विधालय की अध्यापिका अन्जू मेहरा, आशा पंन्त, कमला आर्या तहसीलदार पी0डी0 सनवाल पटवारी विनिता मेर सहित विधालय के अध्यापक-अध्यपिकाओं व अभिभावक उपस्थित थे। इस कार्यक्र्रम का संचालन संस्था की सचिव पुष्पा सती ने किया।