Satpal Maharaj virtual join in Jallianwala Bagh program
देहरादून। Satpal Maharaj virtual join in Jallianwala Bagh program सौंदर्यीकरण की वजह से डेढ़ साल से बंद जलियांवाला बाग आम जनता के लिए खोल दिया गया। पंजाब सरकार ने करोड़ों रुपये खर्च कर जलियांवाला बाग को संवारा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका वर्चुअल उद्घाटन किया।
इस मौके पर अन्य राज्यों के साथ साथ उत्तराखण्ड ने भी प्रतिभाग किया। कोरोना एवं सौंदर्यीकरण की वजह से डेढ़ साल से बंद जलियांवाला बाग अब आम लोगों के लिए खोल दिया गया है।
सौंदर्यीकरण एवं कोरोना महामारी के कारण जलियांवाला बाग गत डेढ़ वर्ष से आम जनता के लिए बंद पड़ा था, जिसे अब खोल दिया गया है। प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने कल इसका वर्चुअल उद्घाटन किया। उन्होंने पुनर्निर्मित परिसर, संग्रहालय एवं दीर्घाओं के वर्चुअल उद्घाटन #JallianwalaBagh pic.twitter.com/S8oqp5L9WO
— Satpal Maharaj (@satpalmaharaj) August 29, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुनर्निर्मित परिसर, संग्रहालय एवं दीर्घाओं के वर्चुअल उद्घाटन समारोह में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर पंजाब सहित अन्य राज्यों ने भी वर्चुवल कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधान सभा सत्र में व्यस्त रहने की वजह से प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने भी इस कार्यक्रम में वर्चुवल प्रतिभाग किया।
जरा इसे भी पढ़े
वन विभाग ही नहीं, जांच हुई तो सभी विभागों में निकलेगा फर्जीवाड़ा : गरिमा
उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड की स्थित बेहत खराब, 80 प्रतिशत जायदादों का नही हुआ दाखिल-खारिज
मुख्यमंत्री ने किया लोकेन्द्र कैंतुरा के गीत का विमोचन