Salman Khan blackbuck poaching case
Salman Khan blackbuck poaching case टाइगर पिंजरे में नहीं, जंगल पर राज करता है। आखिर कब तक बॉलीवुड का टाइगर पिंजरे में कैद रहता है उसे तो आज़ादी की आदत है। दोस्तों हम बॉलीवुड के टाइगर की बात कर रहे हैं वह हमारे सलमान भाई। सलमान के चाहने वाले लाखों फैंस के लिए खुशखबरी है कि सलमान को बेल मिल गई है।
गुरुवार को ब्लैकबक पोचिंग मामले में सलमान को 5 साल की सजा सुनाई गई थी। काला हिरण का शिकार सलमान से की गई एक गलती थी, जो 1998 में हुई थी इस बारे में तो आपको बताने की जरूरत नहीं है कि यह मामला है क्या क्योंकि हर चैनल -अखबार और सोशल मीडिया पर यह चर्चाओं में है।
सलमान को सजा सुनाई गई, तो अगले दिन उनके जमानत का फैसला होना था, लेकिन इस कार्यवाही में नए जस्टिस रविंद्र जोशी को शामिल किया गया तो 6 अप्रैल को भी उन्हें जमानत नहीं मिल पाई क्योंकि जज रविंद्र जोशी ने सीजेएम कोर्ट का फैसला पढ़कर ही पर विचार -विमर्श कर फैसला लेना ठीक समझा।
फैंस जेल के बाहर ही खड़े होकर इंतजार कर रहे
इस कारण सलमान को जेल में पूरी दो रातें बितानी पड़ी। उनकी चिंता में उनके फैंस जेल के बाहर ही खड़े होकर इंतजार कर रहे थे, लेकिन उनका इंतजार अब खत्म हो चुका है क्योंकि सलमान को बेल मिल गई है। सलमान को जेल में कैसा लग रहा होगा? यह तो वही जानते हैं लेकिन उनके चाहने वालों ने भी बुरा हाल कर दिया था।
यह खबर उनके लिए बड़ी राहत है। इस दौरान कई ट्विस्ट भी आए , जैसे -कैदी नंबर 106 यानी सलमान खान का फैसला सुनाने वाले जज देव कुमार खत्री और रविंद्र कुमार जोशी समेत 87 जजों का ट्रांसफर हो गया। इसके बावजूद इस आखरी फैसले की जिम्मेदारी रविंद्र जोशी की ही थी।
उन्होंने फैसला सुनाया सलमान के हक में। सलमान को 50 -50 हजार के बोन्ड पर बेल मिली। जेल से बाहर आए तो सलमान का वफादार बॉडीगार्ड शेरा भी उनके साथ नजर आया, जिसने वादा किया था कि मरते दम तक उनके साथ रहूंगा। अब सलमान के सभी फेंस खुश हैं क्योंकि उनकी दुआओं ने सलमान को बचा लिया है।