सलमान खान। पिछले कई दशक से उनकी परम्परा सी बन गई है कि ईद का आना मतलब सलमान खान कि फिल्म। बालीवुड के कोई भी स्टार इस तारीख से छेडखानी नहीं करता। ईद पर सलमान की फिल्म के सामने और कोई भी निर्माता अपनी फिल्म को रिलीज नहीं करता है। लेकिन इस बार ईद पर सलमान खान से टक्कर देने के लिए एक सितारा ले चुका है। यह सितारा हिन्दी फिल्मों का नहीं बल्कि दक्षिण भारतीय फिल्मों का सितारा है। यह तेलुगु फिल्मों का सुपर स्टार है एंव नाम है कृमहेश बाबू है। इनकी अगली फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है, जो बॉक्स ऑफिस पर
सलमान खान की ट्यूबलाइट को कडी टक्कर देने वाली हैं। 110 करोड के भारी भरकम बजट में बनी ये फिल्म के निर्देशन ए.आर. मुरुगादास ने किया है। हालांकि सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ को उत्तर भारत में तो नहीं, लेकिन दक्षिण भारत में तो महेश बाबू फिल्म जो कडी़ टक्कर देने के लिए तैयार है।