ruthless murder of labor om prakash
पिथौरागढ़। ruthless murder of labor om prakash उत्तर प्रदेश के बहराइच से मजदूरी करने सीमांत जनपद पहुंचे एक श्रमिक की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। श्रमिक के गुप्तांग भी काटे गए हैं। साथ ही आंख में भी गंभीर चोट के निशान हैं।
पुलिस घटना को प्रथम दृष्टया हत्या ही मान रही है। बीते दो दिनों से श्रमिक लापता था। बुधवार को बस्ते क्षेत्र में मुख्य सड़क से लगे एक दुकान के समीप गली में स्थानीय लोगों को शव पड़ा मिला।
शव की पहचान बहराइच निवासी ओम प्रकाश(38) के रूप में हुई। पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के गुप्तांग काटने की भी बात सामने आई। बताया जा रहा है कि युवक बीते सोमवार को काम के सिलसिले में बस्ते क्षेत्र में पहुंचा था, लेकिन देर शाम तक भी वह अपने कमरे में नहीं पहुंचा।
इस पर अन्य साथियों ने जाजरदेवल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। लेकिन दो दिन बाद युवक का शव मिला। श्रमिक के साथी श्रमिकों ने घटना को हत्या बताया है। पुलिस भी घटनाक्रम को देखते हुए हत्या की आशंका जता रही है।
मामले को देखते हुए पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। युवक के मोबाइल से आखिरी बार हुई बात और लोकेशन की भी छानबीन की जा रही है। युवक की मौत को लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चा है।
जरा इसे भी पढ़े
पंचतत्व में विलीन हुए शहीद गौतम लाल
यूकेडी को आंदोलन को किसान सभा का समर्थन
विधानसभा सत्र के लिए विधायकों को करानी होगी आरटीपीसीआर कोविड जांच