डाॅलर, यूरो समेत विदेशी मुद्राओं के सामने कमजोर हुआ रूपया

नई दिल्ली बुधवार को डाॅलर के मुकाबले रुपया और कमजोर हो गया। मुद्रा मूल्य सूचकांक में 28 दिसम्बर, 2016 को एक डाॅलर 68.22 रूपये का हो गया।डाॅलर के अलावा यूरो, पौण्ड, येन के मुकाबले भी रुपया कमजोर हुआ। रिजर्व बैंक के मुद्रा मूल्य के अनुसार बुधवार को रूपया डाॅलर के मुकाबले टूटकर 68.22 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। मंगलवार को रूपये के मुकाबले डाॅलर का मूल्य 67.99 रूपये था। इसी तरह एक यूरो की कीमत भी एक दिन में 71.04 रूपये से बढ़कर 71.45 रुपये पर पहुंच गई। इसी तरह एक पौण्ड 83.49 रुपये से महंगा होकर 83.86 रुपये हो गया। 100 येन की कीमत भी 57.97 रुपये से बढ़कर 58.06 रुपये हो गई।