लगातार नीचे की ओर धंस रहा केदारनाथ हाईवे का रुद्रप्रयाग-जवाड़ी बाईपास

Rudraprayag Jawadi bypass is continuously sinking downwards

रुद्रप्रयाग। Rudraprayag Jawadi bypass is continuously sinking downwards ऋषिकेश-बद्रीनाथ और केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को आपस में जोड़ने वाला रुद्रप्रयाग बायपास इस मानसूनी सीजन में लगभग दो किमी क्षेत्र में अलकनंदा नदी की ओर धंस गया है। जहां हाईवे पर पहले एक साथ दो से तीन वाहन गुजरते थे, वहीं अब बामुश्किल एक ही वाहन गुजर रहा है। यह बायपास हाईवे पांच फीट तक नीचे धंस गया है और जगह- जगह मोटी-मोटी दरारे पड़ गयी हैं। जिस क्षेत्र में हाईवे धंस रहा है, वहां आवाजाही करना किसी खतरे से खाली नहीं है। यदि लगातार बारिश होती रही तो हाईवे का नामोनिशान मिट जाएगा।

रुद्रप्रयाग में केदारनाथ हाईवे का लगभग पांच किमी एरिया रुद्रप्रयाग-जवाड़ी पायपास के रूप में कार्य करते हुए बद्रीनाथ और केदारनाथ हाईवे को आपस में जोड़ता है। चारधाम यात्रा सीजन के दौरान सभी वाहनों का संचालन इसी बायपास से होता है, लेकिन इस मानसूनी सीजन में यह बायपास लगातार नीचे की ओर धंस रहा है और पांच फीट तक धंस भी चुका है।

दो किमी के क्षेत्र में हाईवे पर मोटी मोटी दरार पड़ चुकी हैं। जहां ये हाईवे धंस रहा हैं, वहां वाहनों को चलने में भारी परेशानी हो रही है। हाईवे की स्थिति उबड़-खाबड़ वाली हो गयी है। अगर बायपास की स्थिति यही रही तो यात्रा सीजन के दौरान आने वाले अत्यधिक वाहनों का संचालन मुश्किल हो जाएगा और मुख्य बाजार रुद्रप्रयाग से होकर गुजर रहे ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अधिक ट्रैफिक होने से जाम की स्थिति बन जाएगी।

वहीं दूसरी ओर लगातार बारिश जारी है। बारिश में हाईवे धंसता ही जा रहा है, जिससे स्थिति भयावह बन रही है। हाईवे के बीचो-बीच मोटी-मोटी दरारे पड़ चुकी हैं। कई स्थानों पर तो हाईवे पर सफर करना खतरनाक साबित हो रहा है। यदि बारिश होने का सिलसिला इसी प्रकार जारी रहा तो दिक्कतें बढ़ सकती हैं।

भूस्खलन के कारण बंद हुई सड़क फिर से खुला
बदरीनाथ नेशनल हाईवे भूस्खलन से बंद
अतिवृष्टि से मची तबाही, मकान और वाहन मलबे में दबे