कल रहेगा राजधानी का रूट डायवर्ट

route of Rajdhani will be diverted

route of Rajdhani will be diverted

देहरादून। route of Rajdhani will be diverted मोहर्रम के जुलूस को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस द्वारा कल मंगलवार 9 अगस्त को राजधानी का रुट डायवर्ट प्लान जारी किया है।

पुलिस द्वारा उक्त ट्रैफिक रूट डाईवर्जन का उल्लंघन करने पर पुलिसकर्मियों द्वारा सख्त कार्यवाही किये जाने की चेतावनी भी जारी की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व ट्रैफिक अधीक्षक द्वारा शहर वासियों से पुलिस द्वारा जारी डायवर्जन प्लान का पालन करने की अपील की गई है।

साथ ही पर्व पर जुलूस के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने की अपेक्षा की है। ट्रेफिक पुलिस द्वारा जारी रूट प्लान के मुताबिक जुलूस के ईसी रोड़ से शुरू होने पर ईसी रोड़ की ओर कोई भी ट्रैफिक नही आ सकेगा। यूकेलिप्टस चौक, बेनी बाजार, सर्वे चौक से यातायात डायवर्ट किया जायेगा।

जुलूस के सर्वे चौक पर आने पर ईसी रोड़ का यातायात सामान्य किया जायेगा व सर्वे चौक से परेड ग्राउण्ड की ओर कोई यातायात नही भेजा जायेगा, यातायात क्रास रोड़ से बुद्धा चौक होते हुए जायेगा।

परेड ग्राउण्ड पर रोजगार तिराहा, कान्वेन्ट तिराहा, लैन्सडॉन चौक की ओर मोहर्रम का जुलूस जायेगा जिस दौरान जुलूस के सापेक्ष कोई भी यातायात नही भेजा जायेगा, यातायात सर्वे चौक की ओर भेजा जायेगा।

जुलूस लैन्सडॉन चौक से दर्शनलाल चौक जाने पर सर्वे चौक का यातायात सामान्य कर दिया जायेगा, व लैन्सडॉन दर्शनलाल चैक की ओर कोई यातायात नही भेजा जायेगा।

दर्शनलाल चैक, तहसील चौक, इनामुल्ला बिंल्डिंग की ओर जुलूस जाने पर जुलूस के पीछे कोई यातायात नही भेजा जायेगा, यातायात दर्शनलाल चौक, बुद्धा चौक, दून चौक, द्रोण होटल कट की ओर भेजा जायेगा। इनामुल्ला बिल्डिंग पर जुलूस समाप्त होने पर सम्पूर्ण यातायात सामान्य कर दिया जायेगा।

जरा इसे भी पढ़े

हर घर तिरंगा कार्यक्रम आत्मसात करने को छोटे कर्जदारों का कर्ज हो माफ : मोर्चा
पशुपालकों की आय वृद्धि पर हुआ चिन्तन शिविर का आयोजन
बुजुर्गों के लिए सहारे के रूप में आयुष्मान लाठी बनकर सामने आया : डॉ. धन सिंह रावत