अब हवाई रस्ते से दून से मसूरी पहुंचेंगे पर्यटक Ropeway project mussoorie
देहरादून। सैलानियों के लिए इस बार एक बड़ी खुशखबरी है। खबर यह है कि मसूरी में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए पुरकुल से मसूरी लाइब्रेरी चौक तक रोप-वे प्रोजेक्ट को स्वीकृति मिल गई है। इस रोप-वे (Ropeway project mussoorie) की लंबाई पांच किमी होगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रोप-वे संचालन के लिए पुरकुल और मसूरी लाइब्रेरी के पास पर्याप्त भूमि है। पांच किमी की लंबाई में रोप-वे के लिए कई टावर लगाए जाएंगे। टावर लगाने के लिए भूमि चिह्नित होते ही डीपीआर तैयार की जाएगी। पर्वतों की रानी कहे जाने वाली मसूरी में हर साल देश और विदेश से लाखों पर्यटक पहुंचते हैं और ये पर्यटक मसूरी में रोप-वे की सवारी करने के लिए उत्साहित रहते हैं।
जरा इसे भी पढ़ें : अब कार्बेट नेशनल पार्क में पर्यटकों को बाघ दिखाने की गारंटी
पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के मकसद से ही पर्यटन विभाग ने पुरकुल गांव से मसूरी तक रोप वे निर्माण का प्रोजेक्ट तैयार किया है। स्थानीय मसूरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक गणेश जोशी के प्रयासों से प्रोजेक्ट स्वीकृत हो चुका है। पुरकुल गांव में पर्यटन विभाग की अपनी भूमि है। पुरकुल गांव से ही मसूरी लाइब्रेरी चौक तक रोप बनाया जाना है। रोप-वे के बनने से यहां हर वर्ष आने वाले लाखों पर्यटक मसूरी की सुन्दर वादियों का और भी अधिक आनंद ले सकेंगे।