विभिन्न स्तरों पर लम्बित वन भूमि हस्तान्तरण मामलों की समीक्षा

बैठक लेते जिलाधिकारी आशीष जोशी।

चमोली। जिलाधिकारी आशीष जोशी ने लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, एनएच एवं लोनिवि वल्र्ड बैंक डिवीजनों के अधिशासी अभियन्ताओं की बैठक लेते हुए विभिन्न स्तरों पर लम्बित वन भूमि हस्तान्तरण मामलों की समीक्षा की। उन्होंने सभी अभियन्ताओं को लंम्बित प्रकरणों में व्यक्तिगत रूचि लेकर उनके निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिये, ताकि योजनाओं का लाभ लोगों को समय से मिल सके। जिन सड़कों पर कार्य शुरू हो चुका है उनकी रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन प्रकरणों में म्यूटेशन की कार्यवाही पूरी कर ली गई है, उन प्रकरणों को एक सप्ताह के भीतर अपलोड करना सुनिश्चित करें। विभागीय स्तर पर लंम्बित वन भूमि हस्तान्तरण के प्रकरणों में निस्तारण की कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कडा रूख इखतियार करते हुए कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि जिन डिवीजनों के वन भूमि हस्तान्तरण के मामले नोडल स्तर पर लम्बित हैं उन्हें अपने स्तर से प्रस्यू करते हुए शीघ्र निस्तारित करें।

लोक निमार्ण विभाग डिवीजन गोपेश्वर के विभागीय स्तर लम्बित मामलों के निस्तारण में धीमी प्रगति को देखते हुए जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट करते हुए एक सप्ताह के भीतर सभी आवश्यक कार्यवाही पूरा करने के निर्देश दिये। एनएच, लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई एवं लोनिवि वल्र्ड बैंक के विभिन्न डिविजनों के नोडल स्तर पर 4, एसजी स्तर पर 4, सीएफ 14, डीएफओ 13, यूए 21, डाफ्ट में 1, परीक्षण में 12, इनप्रन्सिपल के 59 तथा भारत सरकार स्तर पर 3 सहित कुल 131 प्रकरण लम्बित चल रहे है। जिलाधिकारी ने डिवीजनों के अधिकारियों को मामलों में व्यक्तिगत रूचि लेकर परस्यू करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उप वन संरक्षक केदारनाथ नीतू लक्ष्मी एम सहित लोनिवि गोपेश्वर, गौचर, कर्णप्रयाग, गैरसैंण, थराली व पीएमजीएसवाई के दोनों डिवीजनों के अधिशासी अभियन्ता व आरईएस उपस्थित थे।