Relief and rescue work in Dharali-Harsil area
देहरादून। Relief and rescue work in Dharali-Harsil area धराली-हर्षिल क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा के बाद राज्य आपदा प्रतिवादन बल व उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा स्थानीय प्रशासन, वायुसेना, एनडीआरएफ व अन्य एजेंसियों के साथ राहत व बचाव कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है।
आज यहां उत्तरकाशी जनपद के धराली-हर्षिल क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा के बाद, राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) उत्तराखंड पुलिस द्वारा स्थानीय प्रशासन, आईटीबीपी, वायुसेना, एनडीआरएफ एवं अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य संचालित किया जा रहा है।
आपदा प्रभावित क्षेत्रों में फंसे अन्य राज्य के लोगों को चिनूक हेलीकॉप्टर की मदद से जौलीग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून सुरक्षित लाया जा रहा है, आपदा में फंसे अब तक कुल 274 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है।#Chinook@PMOIndia @IAF_MCC pic.twitter.com/VkkklhHkF4
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 7, 2025
आपदा प्रभावित क्षेत्रों से अब तक दर्जनों लोगों को हेलीकॉप्टर की सहायता से सुरक्षित रूप से धराली–हर्षिल से आईटीबीपी मातली शिविर एवं जॉलीग्रांट (देहरादून) हेलीपैड तक शिफ्ट किया गया है। इस कार्य में विशेष रूप से चिनूक और एमआईकृ17 जैसे एयरलिफ्टिंग संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व एवं सतत मार्गदर्शन में यह रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों तक राहत सामग्री, पेयजल, दवाइयां एवं खाघान्न हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंचाए जा रहे हैं ताकि किसी को भी आवश्यक सामग्री की कमी न हो। सरकार की प्राथमिकता है कि प्रत्येक नागरिक की जान की सुरक्षा, त्वरित चिकित्सकीय सहायता और आवश्यक आवश्यकताओं की पूर्ति सुनिश्चित की जाए।
एसडीआरएफ की टीमें निरंतर जोखिम उठाकर पहाड़ी और कठिन क्षेत्रों में भी पहुंच बना रही हैं, जिससे हर जरूरतमंद व्यक्ति तक राहत समय पर पहुंच सके। राज्य सरकार आपदा की इस घड़ी में प्रत्येक प्रभावित नागरिक के साथ खड़ी है और ष्राहत, बचाव एवं पुनर्वासष् को प्राथमिकता देते हुए सभी आवश्यक कदम तेजी से उठा रही है।
जरा इसे भी पढ़े
उत्तरकाशी आपदा: हर तरफ तबाही का मंजर
आपदाओं से बचाव के लिए व्यापक जन जागरूकता जरूरी : सीएम