Rekha Arya inspected the preparations for National Games
सभी व्यवस्थाओं को तत्परता के साथ पूरा करने के अधिकारियों को दिए निर्देश
देहरादून। Rekha Arya inspected the preparations for National Games कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने रूद्रपुर के मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचकर राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों का निरीक्षण किया और सभी व्यवस्थाओं को तत्परता के साथ पूरा करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।
कैबिनेट मंत्री ने आज के दौरे पर स्टेडियम में तैयार हो रहे वेलॉड्रम साइक्लिंग ट्रैक और बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल का निरीक्षण कर इनके निर्माण कार्य को तय समयसीमा में पुख्ता रूप से पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने स्टेडियम की दर्शक दीर्घा के शेड और दर्शकों के लिए इंतज़ामों को देखा और कार्यदायी संस्था व विभागीय अधिकारियों को इनमें किसी प्रकार की कोताही ना बरतने के निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि हमारे प्रदेश के लिए यह गर्व की बात है कि हम राष्ट्रीय खेलों के सभी 34 खेल के साथ साथ 38 खेल अपने राज्य में ही करवा रहे हैं और इसके लिए एक बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जा रहा है।
जरा इसे भी पढ़े
मंत्री रेखा आर्या ने बालिका निकेतन में किया कन्या पूजन
264 करोड़ रुपए से तैयार होगा चंपावत महिला स्पोर्ट्स कॉलेज : रेखा आर्या
मंत्री रेखा आर्या ने चतुर्थ बाल विधानसभा के कार्यक्रम में की शिरकत