सात अक्‍टूबर को आठ जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट

Red alert of heavy rain in eight districts

Red alert of heavy rain in eight districts

देहरादून। Red alert of heavy rain in eight districts आगामी सात अक्‍टूबर को उत्तराखण्ड में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। सात अक्‍टूबर को प्रदेश के आठ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसे लेकर मौसम विभाग ने एडवायजरी जारी की है।

पहाड़ी इलाकों में सफर करने वालों और ट्रेकिंग पर जाने वालों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। मौसम विभाग के मुताबिक चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्‍वर, पौढ़ी गढ़वाल, अल्‍मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

वहीं इससे पहले मौसम विभाग ने पांच और छह अक्‍टूबर को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। मंगलवार चार अक्‍टूबर को देहरादून में अचानक मौसम बदल गया और चटख धूप के बाद बादल छा गए। इससे पहले सुबह भी देहरादून में हल्‍के बादल छाए थे, जिसके बाद धूप खिल आई थी। लेकिन दोपहर बाद बादल छा गए।

जरा इसे भी पढ़े

भारी बारिश के कारण सड़क पर फंसे एमएलए, बिजली व संचार व्यवस्था ठप
सीएम ने दिए आपदा प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर लाने के निर्देश
जुम्मा गांव में अतिवृष्टि से भारी तबाही, पांच लोगों के शव बरामद