अल्मोड़ा । जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशानुसार विकास खण्ड ताड़ीखेत के पट्टी धूराफाट क्षेत्रान्तर्गत राजकीय इण्टर कालेज मण्डलकोट क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग द्वारा कैरियर काउसंलिग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला सेवायोजन अधिकारी वाई0एस0 रावत द्वारा पी0पी0टी0 के माध्यम से कौशल विकास एवं कैरियर काउसिंलग से सम्बन्धित जानकारी रा0 इ0का0 मण्डलकोट एवं रा0इ0का0 जैना के छात्र-छात्राओं को दी। कौशल विकास एवं कैरियर काउसिंलग से सम्बन्धित छात्र-छात्राओं के विभिन्न प्रश्नों के उत्तर काउसिंलग में उपस्थित अधिकारियों व शिक्षकों द्वारा दिये गये तथा उनके भविष्य की तैयारी के लिये मार्गदर्शन किया गया।
इस कार्यक्रम में खण्ड शिक्षाधिकारी ताडीखेत एच0आर0 राजन, उपशिक्षाधिकारी ताडीख्त सुरेन्द्र सिंह नेगी, प्रधानाचार्य मण्डलकोट डा0राम रंजन यादव, रा0इ0का0 जैना के बी0सी0 फुलारा उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में जिला सैनिक कल्याण विभाग के पी0एस0 मेहता द्वारा सेना भर्ती के सम्बन्ध में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई।