रोटी हमारे जिंदगी का अहम हिस्सा है। रोटी हमारे शरीर को ऊर्जा तो प्रदान करती है, अधिकतर व्यक्तियों को अगर 2-4 दिन रोटी न मिले तो हम घबरा जायेंगे और खाने में कुछ अधूरा-अधूरा महसूस होगा। मगर आज आपको हम आटे के जरिये धन में होने वाले फायदे के बारे में बतायेंगे। एक छोटा से उपाय ऐसा भी है जिसे अपनाकर आप घर में स्थिर लक्ष्मी का वास कर सकते हैं।
जरा इसे भी पढ़ें : घर में नकारात्मक ऊर्जा है कि नहीं जानने के लिए इस तरह करे नमक पानी का उपयोग
इससे पहले आपको हम बताना चाहते हैं कि जिसके पास साधन नहीं है, वह तो दुकान से खरीदा हुआ आटा खा सकते हैं लेकिन अगर जिसके पास साधन है और वह गेहुं को चक्की में पीसवाकर उपयोग कर सकता है तो वे लोग हमेशा चक्की से पीसे हुए आटे का ही उपयोग करें। इससे सूख व इससे लाभदायक कुछ नहीं हैं। अक्सर सुनने में आता हैं कि घर में कमाई तो बहुत है लेकिन पैसा नहीं टिकता तो आपको एक छोटा से उपयोग बताते हैं जिसे आप इस्तेमाल जरूर करें। या यूं कह लें कि यह एक छोटा से टोटका है।
जरा इसे भी पढ़ें : अगर आपके हाथ में है ये लकीर तो आप बहुत जल्द होने वाले हैं अमीर
जब भी आप चक्की पर आटा पिसवाने जायें तो इससे पहले आप थोड़े से गेहूं में 11 पत्ते तुलसी के और 2 दाने केसर के डालकर मिला लें, एवं इसके बाद बाकी के गेहूं में मिला कर पिसवा लें। यह क्रिया सोमवार या शनिवार को कर सकते हैं। ऐसा करने से माना जाता है कि धन में कमी नहीं रहती। अगर आप चने का आटा खाना चाहते हैं तो यह बहुत ही अच्छा उपाये है इसमें आप 100 ग्राम काले चने में पीसने के लिए डाल दें।
जरा इसे भी पढ़ें : भौंहो के बीच यह जगह क्यों होती है?
लेकिन ध्यान रहे की यह कार्य आपको सिर्फ शनिवार को करना है। अगर व्यक्ति को प्रयाप्त धन अर्जन नहीं हो पा रहा है तो शनिवार को किस न किसी रूप में खाने में काले चने का उपयोग जरूर करना चाहिए। आपके पास धन आ रहा है लेकिन जमा नहीं हो पा रहा है तो काले कुत्ते को इसी आटे की बनी रोटी को सरसो का तेल लगा हुआ हर शनिवार को खिलाना चाहिए।