लखनऊ। राजधानी के ठाकुरगंज इलाके में मुठभेड़ के दौरान एटीएस ने आंतकी सैफुल्लाह को मार गिराया। जांच में पता चला कि उसके दो अन्य साथी फरार हैं। उन्हें जिंदा पकड़ने के लिए एटीएस की टीम लखनऊ समेत अन्य जनपदों में छापेमारी कर रही है। उनका दावा है कि जल्द ही फरार आंतकियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
गौरतलब है कि राजधानी के काकोरी थानाक्षेत्र स्थित ठाकुरगंज मलिहाबाद निवासी बादशाह खान के मकान में छिपे आतंकी सैफुल्लाह को मुठभेड़ के दौरान मंगलवार की रात एटीएस ने ढेर कर दिया। जांच में पता चला कि मृतक आंतकी कानपुर का निवासी है। इसके बारे में एटीएस ने जानकारी जुटायी तो कई अहम साक्ष्य उनके हाथ लगे।
पिता सरताज से पता चला कि आतिपफ और इमरान मृतक बेटे सैफुल्लाह के बहुत करीबी दोस्त थे। ढाई माह पहले वह घर छोड़कर सऊदी जाने की बात कहकर निकल गया था। उसके बाद से उससे और उनका कोई रिश्ता न होने की बात कह रहे हैं। पड़ोसियों से यह भी जानकारी एटीएस को मिली कि एनकाउंटर वाले घर में मृतक आंतकी के साथ दो युवक और रहते थे। इस घटना के बाद से वह दोनों फरार हैं। दोनों को जिंदा पकड़ने के लिए एटीएस की टीम राजधानी समेत इटावा, हरदोई, कानपुर, उन्नाव, व आसपास के कई शहरों में छापेमारी कर रही है।