देहरादून। पेट्रोल पंपों पर तेल की घटतौली जारी है। देहरादून में माफ से कम तेल मिलने पर एक और पेट्रोल पंप सील कर दिया गया है। इससे पहले शनिवार को देहरादून और डोईवाला एक पेट्रोल पंप और तीन पंपों के चार नोजल (मशीनें) सील की गई थीं। जिला प्रशासन के निर्देश पर सोमवार को डीएसओ पीएस पांगती और एसडीएम सदर विनीत कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने देहरादून के जोगीवाला क्षेत्र में पेट्रोल पंपों पर छापे मारे।
आपूर्ति विभाग, बाट-माप विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीम ने अभियान की शुरुआत जोगीवाला से की। यहां सुपर फिलिंग पंप पर मापने पर तेल कम निकाला। टीम ने इस डीजल पंप की दोनों मशीनें सील कर दीं। इसके बाद टीम ने दो और पेट्रोप पंपों पर छापे मारे, लेकिन यहां गड़बड़ी नहीं मिली। एक पेट्रोप पर पाइप लीक मिला, जैसे ठीक कराने के आदेश दिए गए।