जन जागरूकता फैलाने को डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आदेश दिये

बैठक लेते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल

अल्मोड़ा। आगामी 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस को सफलतापूर्वक मनाये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी सविन बंसल ने जिला कार्यालय में सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होने इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ-साथ जन जागरूकता फैलाने के लिए स्वास्थय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकाधिक लोग तम्बाकू के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक हो सके इसके लिए फ्लैक्सी, पोस्टर एवं पैम्फलेट आदि बनाकर इसके बारे में बताया जाय। उन्होने कहा कि 31 मई के दिन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा रैली निकाली जायेगी इसकी तैयारी करने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कहा कि इस दिन नगर में प्रत्येक वार्डो में नामित अधिकारी विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ अपने-अपने वार्डों में तम्बाकू प्रति जागरूकता के साथ-साथ सफाई के प्रति नगरवासिया का जागरूक करेगें साथ ही जिन लोगो द्वारा गंन्दगी फैलायी जा रही है सफाई निरीक्षक ऐस लोगों का चालान भी करेंगे। बैठक में नोडल अधिकारी जिला तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम डा0 सविता हंयाकी ने बताया कि इस वर्ष स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों के क्रम में जिले में 20 विद्यालयों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसका मूल उद्देश्य युवा वर्ग को तम्बाकू के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना है।

जिसमें विजेता विद्यार्थियों को जिला तम्बाकू सेल द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस दिन विभिन्न स्थानों पर तम्बाकू निषेध कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जे0एस0 नागन्याल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 निशा पाण्डे, उपजिलाधिकारी विवेक राय, जिला विकास अधिकारी मो0 असलम, सी0ओ0 आर0एस0 टोलिया, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, सूचना विज्ञान अधिकारी राजेश तिवारी, मुख्य कृषि अधिकारी प्रियंका सिंह,महाप्रबन्धन उद्योग कविता भगत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।