जन जागरूकता से वनाग्नि की घटनाओं पर लगेगी रोक

Public awareness stop Forest fire
Public awareness stop Forest fire

देहरादून। Public awareness stop Forest fire सूबे में जैसे-जैसे तापमान में बढ़ोतरी हो रही है, वैसे-वैसे जंगलों में आग लगने का खतरा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में वन महकमे ने दावानल की रोकथाम के लिए कवायद तेज कर दी है।

इसी कड़ी में प्रमुख वन संरक्षक जयराज ने बताया कि सूबे में दावानल की घटनाएं बढ़ती जा रही है। ऐसे में जगंलों को आग से बचाने और लोगों को जागरुक फैलाने का काम वन विभाग कर रहा है। प्रमुख चन संरक्षक ने कहा कि वनों को बचाना सभी का कर्तव्य है।

उन्होंने कहा कि वनों में आग की घटना को रोकने के लिए स्थानीय लोगों को आगे आना चाहिए, क्योंकि उनके सहयोग से वन संपदा को आग से बचाया जा सकता है। उन्होंने वनकर्मियों से कहा कि वन्यजीव और पर्यावरण का संरक्षण करना उनकी पहली जिम्मेदारी है।

जरा इसे भी पढ़ें