Public awareness campaign for Coronavirus
देहरादून। Public awareness campaign for Coronavirus देशभर में कोरोना वायरस को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा हर सम्भव कदम उठाए जा रहे हैं। प्रदेश में क्रोना वायरस के प्रभाव को कम करने में राज्य सरकार के प्रयासों की देहरादून चैप्टर द्वारा सराहना की गई।
देहरादून में पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया देहरादून चैप्टर द्वारा एक बैठक की गई। बैठक में चर्चा की गई कि कोरोना वायरस के संबंध में कैसे सहयोग किया जा सकता है। देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष अमित पोखरियाल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों में पूर्ण सहयोग दिया जाएगा।
इस महामारी से बचाव के संबंध में व्यापक रूप से जनजागरण किया जाएगा। आम जनमानस में जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। सोशल मीडिया के माध्यम से भी जन जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर काफी भ्रांति चल रही है, जिसे दूर किया जाना चाहिए।
अन्य सामाजिक संघटनों को भी इस अभियान से जुड़ना चाहिए, ताकि हर कोई अपने स्तर से जन जागरण किया जा सके। बैठक में देहरादून चैप्टर के सचिव अनिल सती, कोषाध्यक्ष सुरेश चंद्र भट्ट, संयुक्त सचिव राकेश डोभाल, सदस्य संजय भार्गव, आदेश चंदेल, नवीन कण्डारी आदि उपस्थित रहे।
जरा इसे भी पढ़ें
झंडा मेले में हादसा, आरोहण के दौरान टूटा ध्वज दंड
कर्मचारियों को पेंशन का लाभ अभी तक नहीं मिल पाया
उत्तराखंड में एक साल में 547 बलात्कार 186 हत्या के अपराध