स्पा की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने 13 दबोचे

Prostitution was going on under the guise of spa

Prostitution was going on under the guise of spa

11 महिला व 2 पुरूषों को भेजा जेल

देहरादून। Prostitution was going on under the guise of spa दून की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का धंधे का खुलासा करते हुए देहव्यापार में शामिल 11 महिलाएं व 2 पुरुषों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के नेतृत्व में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम लगातार अपने मुखबिर तन्त्रो के माध्यम से जानकारी हासिल कर रही थी। पुलिस केा पता चला कि राजपुर रोड वर्ड ट्रेंड टावर पर में स्थित स्पा सेन्टरों में स्पा की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा किया जा रहा है।

इस पर टीम ने तत्काल थाना डालनवाला पुलिस व ह्यूमन ट्रैफिकिंग से संबंधित एसजीओ एंपावरिंग पीपल, जिला विधिक प्राधिकरण के सदस्यो को साथ लेकर राजपुर रोड पर स्थित स्पा कैस्टले पर आकस्मिक दबिश दी तो स्पा के नाम पर स्पा सेन्टर के अंदर अनैतिक देह व्यापार करते पुरूष व महिलाएं पकड़ी गई।

इस दौरान कई आपत्तिजनक स्थिति एवं सामग्री भी मिली। स्पा की 2 महिला संचालकों सहित कुल 11 महिलाओं और 2 पुरूष ग्राहक कुल 13 लोगो को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अपराध में संलिप्त स्पा सेंटर के संचालक ने स्पा की आड़ स्पा सेंटर से आपत्तिजनक सामग्री व धनराशि बरामद की गयी है।

देहव्यापार का खुलासा करने वाली टीम में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी उपनिरीक्षक मनमोहन सिंह नेगी, महिला उपनिरीक्षक अनीता नेगी, कांस्टेबल सहदेव त्यागी, धर्मेंद्र, रैना रावत, देवेंद्र सिंह, कांव रचना, उप निरीक्षक हर्ष अरोड़ा, हेड कांस्टेबल नरेश, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एंपावरिंग पीपल ज्ञानेंद्र कुमार व सदस्य जिला विधिक प्राधिकरण समीना सिद्धकी मौजूद रहे।

जरा इसे भी पढ़े

विजय वात्सल्य मौत का मामला : पिता ने बताया अपनी जान को खतरा
पिता ने जताई अपने एनआरआई पुत्र की हत्या करने की आशंका
हत्या कर लाश को बोरे में रखने वाला आरोपी गिरफ्तार