राजधानी में निकला मोहर्रम का जुलूस

Procession of Muharram in the capital
मोहर्रम पर जुलूस निकालते हुए।
Procession of Muharram in the capital

देहरादून। Procession of Muharram in the capital इमाम हुसैन की शहादत की याद में दसवीं मुहर्रम (यौम-ए-आशूरा) पर राजधानी देहरादून में जुलूस निकाला गया।

इमाम हुसैन और उनके साथियों की याद में ताजिया निकालते हुए युवाओं ने सड़कों के किनारे पड़े कूड़े को भी उठाया है। जुलूस के आगे तिरंगा भी लहराया गया।

मोहर्रम पर मुस्लिम समुदाय ने जगह-जगह जुसूस निकाला। राजधानी देहरादून में जुलूस ईसी रोड से सर्वे चौक तक निकाला गया। इस दौरान मौलाना मोहम्मद अनीस आबदी ने कहा कि दुनिया का हर मजहब यही सिखाता है कि अच्छे काम करने चाहिए और किसी पर भी जुल्म नहीं करना चाहिए।

उन्होंने सभी को एक संदेश दिया कि भले ही कुछ भी हो जाए लेकिन कभी भी गलत काम नहीं करना चाहिए। उन्होंने बताया कि पैगंबर साहब के पौत्र इमाम हुसैन और उनके साथियों की करबला में हुई शहादत पर ताजियों का जुलूस निकाला जाता है।

ये जुलूस निकालकर हम दुनिया को ये पैगाम देना चाहते हैं कि जुल्म के खिलाफ, आतंकवाद के खिलाफ, भ्रष्टाचार के खिलाफ, आतंकवाद के खिलाफ ईमाम हुसैन के विचारों को जिंदा रखा जाएगा।

यह भी पढ़े