स्कूल में ‘बाल मज़दूरी’ कराना पड़ा भारी, प्रधानाचार्य निलंबित

Principal suspended for employing child labour in school

देहरादून। Principal suspended for employing child labour in school राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बांध विस्थापित बंजारावाला, देहरादून की प्रधानाचार्य को छात्रों से बजरी, रेत और मिट्टी ढुलवाने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई, जिसमें बच्चे स्कूल यूनीफॉर्म में बाल श्रम करते दिखाई दे रहे थे।

यह घटना 6 अक्टूबर को सामने आई, जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हुआ। वीडियो में राजकीय प्राथमिक विद्यालय बंजारावाला के छोटे छात्र अपने स्कूल परिसर में रखे रेत को तसले की मदद से एक जगह से दूसरी जगह ले जाते दिख रहे हैं। बच्चों के पास फावड़ा और तसला भी देखा गया।

मुख्य शिक्षा अधिकारी ने तत्काल इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए उप शिक्षा अधिकारी, रायपुर को जांच के निर्देश दिए। जांच में छात्रों से बाल श्रम कराए जाने की पुष्टि होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक शिक्षा) देहरादून ने प्रधानाध्यापिका को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया।

उन्हें उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय, रायपुर से संबद्ध किया गया है। विद्यालय की अन्य शिक्षिकाओं से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है, और दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ भी कर्मचारी आचरण नियमावली के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

एसजीआरआर स्कूल की प्रधानाचार्य निलंबित
सूबे में सीधी भर्ती से भरे जायेंगे प्रधानाचार्यों के 692 पद
नाबालिग से छेडछाड़ मामला : प्रधानाचार्य के समर्थन में महिला शक्ति आई आगे