Prime Minister’s long life was wished
देश के विकास में सभी कार्मिक मिल-जुलकर अपना सहयोग प्रदान करेंगे : ध्यानी
पिटकुल मुख्यालय में हुआ विश्वकर्मा पूजा का आयोजन
देहरादून | Prime Minister’s long life was wished ‘‘विश्वकर्मा पूजा दिवस’’ के अवसर पर पिटकुल मुख्यालय मेें सर्वाथ सिद्धि योग में विश्वकर्मा पूजन एवं हवन का आयोजन किया गया इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी द्वारा पिटकुल के सभी कार्मिकों को ‘‘विश्वकर्मा पूजा’’ की शुभकामानाएँ ज्ञापित करते हुये यह अवगत कराया कि पुराणों में विश्वकर्मा को सृष्टि का निर्माता एवं यंत्रों का अधिष्ठाता देवता बताया गया है। इसलिए इस अवसर पर विद्युत यंत्रों की पूजा की जाती है तथा सभी उपसस्ंथानों में हवन का आयोजन किया जाता है।
देश के ऊर्जावान व जन-जन के हृदय सम्राट प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी साहब को उनके जन्मदिवस के उपलक्ष पर पॉवर ट्राँसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखण्ड लि0 के मुख्यालय, ‘‘विद्युत भवन’’ में प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा दृढ़ इच्छाशक्ति, निर्णायक नेतृत्व और अथक प्ररिश्रम के प्रतीक तथा देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता को जन्मदिवस की शुभकामनाएँ प्रेषित की तथा पिटकुल में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया|
प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी की अध्यक्षता में सभी कार्मिकों द्वारा उनकी दीर्घायु की कामना की गई और यह भी संकल्प लिया गया कि देश के विकास में सभी कार्मिक मिल-जुलकर अपना सहयोग प्रदान करेंगे।
प्रबन्ध निदेशक की अध्यक्षता में आज 220 के0वी जी0आई0एस0 उपकेन्द्र हर्रावाला एवं 132 के0वी0 उपकेन्द्र, बिन्दाल में आयोजित विश्वकर्मा पूजा में प्रतिभाग किया गया तथा दोनों उपकेन्द्रों का निरीक्षण भी किया गया तथा निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को इंगित करते हुए उपकेन्द्र पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुधार हेतु निर्देशित किया गया।
वहाँ पर तैनात कार्मिकों को अपने कार्यों को और अधिक उत्साह, मेहनत एवं लगन से काम करने हेतु प्रेरित किया गया। इसके अतिरिक्त यह भी अवगत कराया गया कि पिटकुल स्थित सभी उपकेन्द्रों में सर्वोत्तम उपसंस्थान पुरस्कार योजना शीघ्र प्रारम्भ की जाएगी। अतः सभी कार्मिक अपने-अपने उपकेन्द्रों/उपसंस्थानों के रिकार्ड एवं उपकरणों का उचित प्रकार से भली-भांति करें।
इस अवसर पर मुख्य अभियन्ता स्तर-। राजीव गुप्ता, महाप्रबन्धक (विधि एवं कम्पनी सचिव) प्रवीन टण्डन, मुख्य अभियन्ता, अनुपम शर्मा, ईला पन्त, महाप्रबन्धक (मा0सं0) ए0के0 जुयाल, उपमहाप्रबन्धक (वित्त) मनोज कुमार, उपमहाप्रबन्धक (स्काडा) उत्तम कुमार, अधीक्षण अभियन्ता कार्तिकेय दुबे, पंकज कुमार चौहान, मन्त राम, ललित कुमार, राजकुमार एवं उपमुख्य लेखाधिकारी श्रीमती शालू जैन, उपमुख्य कार्मिक अधिकारी विवेकानन्द, अधिशासी अभियन्ता श्रीमती मीनाक्षी भारती, रविन्द्र सैनी,
जगबीर सिंह, राजीव सिंह, संतोश वशिष्ठ, सतेन्द्र रावत, सहायक अभियन्ता अभिषेक चौहान, रविन्द्र कुमार, सुश्री प्रेरणा शर्मा, सहायक लेखाकार श्रीमती शीबा अली, कार्यालय सहायक-प्रथम सुश्री गीता भट्ट, तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
जरा इसे भी पढ़े
मुख्यमंत्री ने की रक्तदान करने की अपील
पीएम के जन्मदिन पर सीएम ने की स्वच्छता अभियान की शुरुआत
राज्यपाल स्वयं करेंगे सूबे के 13 टीबी रोगियों की देखभाल