मुंबई । कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने इचलकरंजी में नगर परिषद के एक चुनाव सभा को संबोधित करते कांग्रेसियों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच सौ और हजार रुपये के नोटों को बंद कर एक तरह से लक्ष्मी के टुकड़े किए हैं। वस्त्रोद्योग को जीवंत बनाए रखने के लिए भाजपा को इसकी जगह बताना जरूरी है।
कांग्रेस नेता राणे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर आरोप लगाते कहा कि वे राज्य से वस्त्रोद्योग खत्म करने की ओर बढ रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आर्थिक विकास का दिखावा करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा शुरु की गई परियोजनाओं के नाम बदलकर भाजपा महज कुछ नया करने का दिखावा कर रही है, जो झूठ है। उन्होंने उपस्थित लोगों का आ“वान करते हुए कहा कि वे जात-पात को भूलकर वस्त्रोद्योग को जीवंत बनाए रखने के लिए कांग्रेस के भागीदारी निभाएं ।