हसीना के लिए पीएम मोदी ने तोड़ दिया प्रोटोकाॅल, ली सेल्फी

Modi

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना का दिल्ली एयरपोर्ट पर गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस दौरान बांग्लादेश के कई अधिकारी पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेते दिखे। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के आगमन पर खुशी जताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘दोनों देशों के आपसी रिश्ते को हम नयी ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।‘

haseena and modi

पीएम मोदी आज शेख हसीना को रिसीव करने के लिए अपने आवास से दिल्ली एयरपोर्ट बिना किसी वीआईपी तामझाम के पहुंचे। उनके काफिले के लिए किसी रुट को बंद नहीं किया गया। बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना चार दिवसीय दौर पर भारत आयी हैं। जहां दोनों देशों के पीएम कल हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

दोनों देश के नेताओं के बीच करीब 20 समझौतों पर सहमति बन सकती है। इनमें से दो रक्षा क्षेत्रों से जुड़े हुए हैं। रक्षा क्षेत्र से संबंधित एक समझौता अगले पांच वर्षाे का एजेंडा तय करने से जुड़ा हुआ होगा जबकि दूसरा समझौता बांग्लादेश को हथियार खरीदने के लिए कम दर पर कर्ज उपलब्ध कराने से जुड़ा होगा।