पीआरडी जवानों को जिला योजना की मद से न दें वेतन

पौड़ी । जिलाधिकारी सुशील कुमार ने जिला योजना समिति की बैठक में सभी विभागों को वर्ष 2017-18 के लिए अपने-अपने प्रस्ताव समिति के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को पीआरडी जवान व अन्य संविदा कार्मिकों को वेतन जिला योजना की मद से न देने के निर्देश दिए। कहा इसके लिए अधिकारी अपने-अपने विभागाध्यक्षों से धनराशि की मांग करें। विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने उद्यान स्थापना, आलू विकास, बेमौसमी सब्जी का उत्पादन बढ़ाने के लिए काश्तकारों को नवीनतम कृषि यंत्र, दवा, बीज व अन्य सामग्री उपलब्ध कराने को कहा। लोक निर्माण विभाग, सिंचाई, वन व पेयजल विभाग को निर्देशित किया गया कि वे जिला योजना के प्रस्ताव तैयार करने में जिला योजना समिति (डीपीसी) के सदस्यों से भी प्रस्ताव प्राप्त करें।

बैठक में पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक व पेयजल निर्माण निगम के अधिशासी अभियंता के अनुपस्थित रहने पर डीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने विभागाध्यक्षों को अनुपस्थिति के संबंध में पत्राचार करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत राज अधिकारी को प्रत्येक ब्लॉक में एक पंचायत घर मनरेगा तथा राज्य वित्त आयोग की सहायता से तैयार करने के निर्देश दिए। लघु सिंचाई, सिंचाई व ग्रामीण निर्माण विभाग के अभियंताओं को निर्देशित किया गया कि वे निर्माण में गुणवत्ता व पारदर्शिता पर पैनी नजर रखें। बैठक में परियोजना निदेशक एसएस शर्मा, जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश, मुख्य कृषि अधिकारी देवेंद्र राणा, सीईओ मदन ¨सह रावत, लोनिवि के ईई निर्भय ¨सह, जल संस्थान के ईई प्रवीन सैनी आदि मौजूद थे।