बिजली केंद्रों पर कर्मियों की कमी शीघ्र दूर की जाए

श्रीनगर । उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन गढ़वाल के विभिन्न विद्युत केंद्रों में कर्मचारियों की कमी शीघ्र दूर करने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि जूनियर इंजीनियर से सहायक अभियंता पद पर प्रोन्नति कोटा 40 फीसद बढ़ाकर 50 फीसद शीघ्र लागू किया जाए। रविवार को उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन की पौड़ी जिला कार्यकारिणी की रविवार को श्रीनगर में हुई बैठक में प्रस्ताव पारित करते कहा कि पिटकुल के खंदूखाल स्थित 400 केवी विद्युत संस्थान के साथ ही श्रीनगर, सतपुली,

शिमली के 132 केवी विद्युत संस्थानों और श्रीनगर, टिहरी विद्युत वितरण मंडल कार्यालयों में कर्मचारियों की भारी कमी होने से कार्यों को सुचारु रूप से करवाने में भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। संगठन के जिलाध्यक्ष अनिल गुसाई की अध्यक्षता में जीएमवीएन श्रीनगर के सभागार में हुई बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने चेतावनी दी कि पावर जूनियर इंजीनियरों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन करेंगे। मनोज अग्रवाल, आरपी नौटियाल, योगेश कुमार, नरेंद्र बहुगुणा, यतेंद्र कुमार, विनोद पुरोहित, दिनेश जोशी, शिवराज ¨सह नेगी, आशीष कुमार ने बैठक में विचार व्यक्त किए। संगठन जिला सचिव योगेश प्रजापति ने बैठक का संचालन किया।