एक अमीर लड़के को स्कूल में गरीब परिवार पर निबंध लिखने को कहां गया।
निबंधः
एक गरीब परिवार था। बाप गरीब, मां गरीब, बच्चे भी गरीब,
परिवार में सिर्फ नौकर थे, और वह भी गरीब…।।
कार भी टूटी हुई अकाॅर्ड थी, ड्राईवर बच्चो को उसी टूटी हुई कार में स्कूल छोड़ा करता था,
बच्चो के पास पूराने ई72, एन95 मोबाईल थे, इनका कुत्ता भी अकसर बीमार रहता था।
बच्चे हफ्ते में सिर्फ 3 बार मेकडोनाड जाते थे, घर में सिर्फ 4 सेकेन्ड एसी थे,
सारा खानदार बड़ी ही मुश्किल में एश कर पा रहे था…………..।।