अल्मोड़ा । वित्तीय वर्ष के आबकारी अनुज्ञापन शुक्रवार को समाप्त हो रहा है। नयी नीति के अभी तक अस्तित्व में नहीं आने और शुक्रवार से शराब की दुकानों का नियमानुसार बंद हो जाने का फायदा शराब तस्करों द्वारा उठाया जा रहा है। तस्कर भारी मात्रा में शराब खरीद कर उसे स्टाक कर रहे हैं। लमगड़ा पुलिस ने बृहस्पतिवार को जसकोट स्थित एक गोदाम से 53 पेटी देशी शराब बरामद की है। गोदाम मालिक फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के 60/63 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सूचना पर पुलिस ने जसकोट स्थित इस गोदाम में छापा मारा। थानाध्यक्ष लमगड़ा जसवंत सिंह ने बताया कि बरामद शराब देशी गुलाब मार्का है जिसकी 636 बोतलें गोदाम से बरामद की गयीं हैं। उन्होंने बताया कि गोदाम जीवन सिंह नाम के व्यक्ति का है जो पफरार चल रहा है उन्होंने बताया कि पुलिस ने 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस टीम मे एसआई आशीष नेगी, पूरन चन्द्र, मनीश, ललित आदि मौजूद थे।