योगी ने अखिलेश पर किया पलटवार, कहा भैंस के आगे बीन बजाने जैसा

Akhilesh and yogi

गोरखपुर,। भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश द्वारा गुजरात में अमिताभ को गधे का प्रचार नहीं करने की सलाह पर पलटवार किया है। योगी ने कहा कि अखिलेश से विकास की बात करना भैंस के आगे बीन बजाने जैसा है। यूपी के विकास का पैसा कब्रिस्तान में लगाकर विकास की बातें करना अच्छा नहीं है। मीडिया सेंटर में पत्रकारवार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हो या बहुजन समाज पार्टी दोनों ने यूपी को लूटा है। 14 वर्षों में कोई विकास नहीं कराया है।
सपा, बसपा और कांग्रेस द्वारा आज ओढ़े जाने वाले जुमले और इस्तेमाल की जाने वाली भाषा एक अच्छे समाज के लिए यह अशोभनीय है। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार ने किसी धर्म, जाति और मत को ध्यान में रखकर योजनाओं का संचालन नहीं किया, बल्कि पूरे समाज को ध्यान में रखकर बनाई और चलाईं गईं। लेकिन सपा और बसपा की हर नीति जाति या मजहब को ध्यान में रखकर बनाई गई।
उन्होंने सपा पाए हमला बोलते हुए कहा कि विकास का पैसा सैफई चला गया या कब्रिस्तान के विकास में लगा दिया गया। विकास में धन को नहीं लगाया गया। सड़कें टूटी है। बिजली नदारद हैं। पेयजल का अभाव हैं। स्वास्थ्य सेवाएं लड़खड़ाई हैं। नौजवान बेरोजगार है। किसान बदहाल है। क्या यही विकास की परिभाषा है। सपा ने तो यूपी की पहचान कुछ ऐसी ही बनाई है।